नई दिल्ली: देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते एक दिन में कोरोना वायरस के 64,553 नए मामले सामने आए हैं, और 1007 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, इसी के साथ अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 24,61,190 हो गए हैं, वहीं देश में 17,51,555 कोरोना मरीज डिस्चार्ज होकर घर लौट गए हैं, देश में अभी कोरोना के 6 लाख 61 हजार 595 एक्टिव केस हैं, जबकि कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 48 हजार 40 मरीजों की जान जा चुकी है, संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या में इजाफे से देश में स्वस्थ होने की दर 70.77 प्रतिशत हो गई है साथ ही देश में संक्रमण से मृत्युदर घट कर 1.96 फीसदी हो गई है, अलग-अलग राज्यों से कोरोना के चिंताजनक आंकड़े सामने आ रहे हैं, महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 5,60,126 केस सामने आ चुके हैं, और 19,063 लोगों की मौत हो चुकी है, कोरोना प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है, यहां अब तक 3,20,355 मामले सामने आ चुके हैं अब तक 5,379 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कोरोना प्रभावित आंध्र प्रदेश में अब तक 2,64,142 केस सामने आ चुके हैं, वहीं कर्नाटक में अब तक कोरोना के 2,03,200 मामले सामने आ चुके हैं, यहां कोरोना से 3,614 लोगों की मौत हुई है, जबकि देश की राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना के 1,49,460 मामले सामने आए हैं, और संक्रमण से 4,167 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के सबसे बड़े सूबे यूपी की बात करें तो प्रदेश में कोरोना के 1,40,775 मामले सामने आए हैं, जिनमें 49709 सक्रिय केस हैं, राज्य में अब तक 2,280 लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं, वहीं दुनियाभर में कोरोना से मौत के मामले में भारत अब अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर है |