भारत में कोविड-19 का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश के अंदर कोरोना के 9971 मामले सामने आए, इस दौरान 287 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है, देश में कोरोना के अब तक कुल 2,46,628 मामले सामने आ चुके हैं, मौत का कुल आंंकड़ा बढ़कर 6,929 तक पहुंच गया है, वहीं ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल 1,20,406 एक्टिव केस हैं, जबकि 1,19,293 मरीज ठीक हो चुके हैं।