देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 9,983 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 206 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, वहीं देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,56.611 तक पंहुच गया है, देश में फिलहाल 1,25,381 एक्टिव केस हैं, अब तक 1,24,095 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि देशभर में कोरोना संक्रमण से 7,135 लोगों की मौत हो चुकी है, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा संक्रमितों की संख्या 85 हजार 975 हो गई है, वहीं लॉकडाउन के पहले चरण 24 मार्च से बंद किए गए धार्मिक स्थल कई राज्यों में मॉल्स, होटल्स और दफ्तरों को केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए खोल दिया गया है।