देश में कोरोना संक्रमण के मामलों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 6977 नए केसों की पुष्टि हुई है, और 154 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है, अगर देश की बात की जाए तो अब तक कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 39 हजार से ज्यादा हो गई है, देश में अब तक कोविड-19 संक्रमण से 4,021 लोगों की जान जा चुकी है, देश में अभी 77,103 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं जबकि 57,721 (41.57%) मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, देश में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा है 47,190 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, वहीं कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि राज्य में आज कोरोना के 93 नए मामले सामने आए हैं, और दो लोगों की मौत हुई है, राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2182 हो गई है और अब तक 44 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण कुल 5,407,613 नये केसों की पुष्टि हो चुकी है, वहीं इस संक्रमण से अब तक 345,059 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुल सक्रिय मामले 2,893,991 सामने आये हैं |