देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले रिकार्ड स्तर पर पहुंच रहे हैं, एक दिन में कोरोना वायरस के नए मामलों और इससे होने वाली मौतों में अब तक की सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 95,735 नए मामले सामने आने के साथ ही बृहस्पतिवार को कुल आंकड़ा 44 लाख को पार कर 44,65,863 तक पहुंच गया है, वहीं कोरोना संक्रमण से कुल 75,062 लोगों की मौत हुई है, अब तक 3,471,783 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. उसके अनुसार मृत्यु दर गिरकर 1.68 प्रतिशत हो गई और मरीजों के ठीक होने की दर 77.74 प्रतिशत है, माना जा रहा है कि 2 सितंबर से यह लगातार आठवां दिन है, जब 24 घंटे में मरने वालों की संख्या एक हजार से अधिक रही है, 30 जुलाई को पहली बार कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार के पार पहुंची थी, आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख की संख्या होने में 16 और दिन लगे, हालांकि 30 लाख से 40 लाख तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है, विश्व में अब तक 9 लाख से अधिक लोगों की कोविड-19 से जान जा चुकी है, और संक्रमण के 2.78 करोड़ से ज़्यादा मामले दर्ज किए गए हैं|