भारत: 24 घंटे में रिकॉर्ड 52 हजार 263 नये केस, संक्रमितों का आंकड़ा 16 लाख के पास

भारत: 24 घंटे में रिकॉर्ड 52 हजार 263 नये केस, संक्रमितों का आंकड़ा 16 लाख के पास

देश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंताएं और बढा दी हैं, एक दिन में पहली बार कोरोना के 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के रिकॉर्ड 52 हजार 123 नए मरीज बढ़े, और 775 लोगों की मौत भी हुई है, इसके साथ ही देश में मरने वालों का आंकड़ा 35 हजार के पार हो चुका है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में अब तक 15 लाख 83 हजार 792 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, कोरोना के अभी 5 लाख 28 हजार 242 एक्टिव केस हैं, अब तक 10 लाख 20 हजार 582 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं |

राजधानी दिल्ली में कोरोना के अब तक 1 लाख 32 हजार 275 केस आए हैं, संक्रमण के मामले में दिल्ली तीसरे नंबर पर है, लेकिन टॉप-10 राज्यों में यहां सबसे कम 10 हजार 887 एक्टिव केस हैं, वहीं मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में 628 नए मामले सामने आए हैं, इसी के साथ संक्रमितों की संख्या अब 29 हजार 217 हो गई है, इनमें 20 हजार 343 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 830 मरीजों की मौत हो चुकी है, बिहार में कोरोना संक्रमण के अब तक 43,591 केस सामने आ चुके हैं और 269 की मौत हो चुकी है राज्य में 29,220 लोगो कोरोना ले ठीक भी हो चुके हैं,भारत में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था, इसके बाद एक से पांच लाख केस होने में 146 दिन लगे थे, लेकिन 5 से 15 लाख कोरोना केस होने में सिर्फ 32 दिन लगे, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 81 लाख 90 हजार 382 टेस्टिंग की जा चुकी है, बुधवार तक कुल 4 लाख 46 हजार 642 सैंपल की जांच की गई |

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *