देश में अनलॉक 4 की शुरुआत होने जा रही है, वहीं लगातार कोरोना के बढ़ते ग्राफ से सरकार समेत लोगों की चिंताएं भी बढ़ रही हैं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार देश में Covid-19 के मामले बढ़कर 35,42,734 तक पहुंच गए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 948 कोरोना मरीजों की मौत के बाद अब कोरोना संक्रमण से कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 63,498 हो गई है, पिछले कई दिनों से एक दिन में 75 हजार से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं, देश में कोरोना से महाराष्ट्र सबसे प्रभावित राज्य यहां हर दिन लगभग 15 हजार केस सामने आ रहे हैं, राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 7,64,281 तक पहुंच चुकी है, वहीं सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 5,684 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 62 कोरोना मरीजों की मौत के साथ संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3,356 हो गई है, जबकि यूपी में अब तक 1 लाख 62 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी हैं, 7 सितंबर से मेट्रो शुरू होने जा रही है, लेकिन स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल अभी बंद रहेंगे, हालांकि, दुनिया में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड केस भारत में आए हैं, एक दिन में 78,761 केस के साथ भारत में कोरोना मामलों की संख्या अब 35 लाख के पार पहुंच गई है|
