नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना महामरी का कहर है, पूरे विश्व में करीब तीन करोड़ लोग कोरोना महामारी से संक्रमित हो चुके हैं, तो वहीं कोरोना संक्रमण के मामलों में अमेरिका के बाद भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर है, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 97,570 नए मामलों के साथ अब तक के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 46,59,984 हो गई है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी शनिवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 1,201 मौतें हुईं हैं, देश कुल 77,472 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है, जबकि 36,24196 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं, वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में अब तक 2 करोड़ 86 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, इसमें करीब 9 लाख 18 हजार लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, तो वहीं 2 करोड़ 5 लाख से ज्यादा मरीज ठीक भी हो चुके हैं, पूरी दुनिया में 71 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं, कोविड-19 के मामलों में अमेरिका के बाद भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर है, अमेरिका में सबसे अधिक 63,95,904 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 1,91,753 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी।