देश में कोवि़ड-19 संक्रमण का ग्राफ रुकने का नाम ही नहीं ले रहा, बल्कि रोजाना इसकी संख्या बढ़ती ही जा रही है, मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में 52,050 नये लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, और कोरोना से 803 लोगों की मौत हो गई है, वहीं देश में 5 लाख 86 हजार 298 कोरोना वायरस के एक्टिव केस हैं, पूरे देश में अबतक 18 लाख 55 हजार 746 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं, देश में अबतक कुल 38,938 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है, अगर राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों की संख्या 1,47,324 पहुंच चुकी है, और अब तक इससे 15,842 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है, तमिलनाडु में एक्टिव मामलों की संख्या 56,698 है, वहीं मरने वालों की संख्या 4241 है, जबकि राजधानी दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 10,207 हैं, साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 4021 तक पहुंच गई है, देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 40,191 पहुंच चुकी है और यहां मरने वालों की संख्या 1778 पहुंच चुकी है, जबकि पश्चिम बंगाल में 21,683 संक्रमितों की संख्या की पुष्टि की जा चुकी है, कोरोना से मरने वालों की संख्या 1731 पहुंच चुकी है, देश के गृहमंत्री अमित शाह भी कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं जिनका गु़ड़गांव मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है, वहीं मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना से संक्रमित हैं जिनका इलाज हो रहा है, कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धरमैया कोरोना पॉजिटिव हैं उन्होंने ट्वीट कर बताया अस्पताल में भर्ती हूं, उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का भी इलाज चल रहा है |