देश में कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ों ने देशवासियों के साथ दुनिया के लिए चिंताएं बढ़ा दी है, आज दुनियभर में सबसे ज्यादा कोविड-19 के केस देश में आये हैं, विश्वभर में कोरोना से सबसे प्रभावित दिखने वाले अमेरिका और ब्रजील में भी कोरोना की रफ्तार अब कम होने लगी है, वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 96,551 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1209 लोगों की मौत हुई है, वहीं अमेरिका बीते एक दिन में कोरोना के 38 हजार 688 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1089 मरीजों की मौत हो गई है, इसके साथ ही अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों का आंकड़ा 65,49,475 हो गया है, जबकि कोविड-19 से अमेरिका में अब तक 1,95,239 लोगों की मौत हुई है, अमेरिका के बाद अब भारत दूसरे नंबर पर पहुंच गया है, जबकि संक्रमितों के मामले में ब्राजील तीसरे नंबर पर है।