प्रयागराज: राम की नगरी अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का भव्य आयोजन किया गया है, जहां गौरी गणेश के पूजन के साथ ही धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत भी हो चुकी है, अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर की आधारशिला रखने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचेंगे, वहीं राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की पूर्व संध्या पर तीर्थराज प्रयाग में संगम के तट पर सेंड आर्ट के जरिए रामलला के मंदिर का मॉडल बनाया गया, जहां शहर उत्तरी के विधायक हर्ष वाजपेयी ने तमाम बीजेपी कार्यकर्तओं के साथ दीप जलाकर पुष्प अर्पित किया।
बीजेपी विधायक हर्ष वाजपेई मंदिर आंदोलन की चर्चा करते हुए कहा, कि उनके विधानसभा क्षेत्र शहर उत्तरी के दिग्गजों का मंदिर आंदोलन में महात्वपूर्ण भूमिका रही है, जिनके सपनों को आज पूरा होते देखा जा रहा है, वहीं सेंड आर्टिस्ट अजय गुप्ता ने बताया कि कोरोना के चलते श्रद्धालु अयोध्या नहीं पहुंच पा रहे हैं, ऐसे में संगम के पवित्र तट पर ही पहुंचकर लोग मंदिर के स्वरुप का दर्शन कर सकते हैं।
इस अवसर पर बीजेपी विधायक हर्ष वाजपेयी ने संगम के पवित्र तट पर राम मंदिर का स्वरुप उकेरने वाले सेंड आर्टिस्ट, बीजेपी कार्यकर्ता और व्यापारी नेताओं का धन्यवाद किया।