भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह को धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने एक शख्स को भोजपुर से गिरफ्तार कर जांच के लिए पटना ले आई है, 11 नवंबर की रात को अभिनेत्री को फोन पर 50 लाख रुपये की मांग की गई थी, जिसके बाद उन्होंने दानापुर में एफआईआर दर्ज करा दी थी।
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से 50 लाख की रंगदारी मामले की शुरुआती जांच में कार्यक्रम के दौरान विवाद होने की बात पता चली है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयोजकों की टीम के सदस्यों में से ही किसी ने अक्षरा सिंह को फोन कर रंगदारी मांगी थी, फोन पर दो अलग-अलग नंबरों से कॉल आई, जिसमें पहले तो उनसे गाली-गलौज की गई और फिर बाद में 50 लाख रुपये की मांग की गई, जब अभिनेत्री ने पैसे देने से इनकार दिया तो शख्स ने उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दे डाली। इस मामले में अक्षरा ने दानापुर थाने में केस दर्ज कराया था, तो पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया है।