यूपी: मऊनाथ भंजन में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन और सतर्क हो गया है, कोविड-19 वायरस को लेकर लोगों की लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाते हुए जिला प्रशासन ने नगर के गाजीपुर तिराहा से पूरा मऊ शहर क्षेत्र को 6 जुलाई 2020 से 15 दिन के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया जाएगा।
रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि कंटेनमेंट जोन होने के बावजूद लोगों द्वारा लापरवाही की शिकायतें लगातार मिल रही हैं, कंटेनमेंट एरिया के लोगों की ओर से खुद बैरियर खोलकर आवाजाही की जा रही है, जिससे जनपद के अन्य लोगों के लिए संक्रमण का खतरा बना हुआ है, ऐसे हालात को देखते हुए अगले 15 दिनों तक पूरे नगर क्षेत्र में लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन किया जाएगा।