प्रयागराज महाकुंभ 2025 में मकर संक्रांति पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का जन सैलाब गंगा यमुना के त्रिवेणी पर उमड़ पड़ा, प्रथम अमृत स्नान पर्व पर आज 3.50 करोड़ से अधिक लोगों ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया, संगम पर डुबकी के लिए कड़ाके की ठंड की चिंता किए बिना देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए सभी के उन्नति की कामना की।
मकर संक्रांति के पर्व पर कई अखाड़ों के नागा साधुओं ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई, महाकुंभ के अमृत स्नान में सबसे पहले महानिर्वाणी के नागा साधुओं ने आस्था की डुबकी लगाई, संगम तट पर अमृत स्नान का अद्भुत नजारा देखने को मिला, हर-हर महादेव, जय श्रीराम के जयघोष संगम नगरी गूंज उठी, कंपकंपाती ठंड के बीच संगम में डुबकी लगाने के लिए लोग कई-कई किमी पैदल चलकर घाट तक पहुंच रहे हैं।