यूपी: मथुरा में एक्सप्रेस-वे पर बुधवार को दर्दनाक एक्सिडेंट में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि हादसे में घायल 8 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घटना मथुरा के जमुना पार थाना इलाके में एक्सप्रेस-वे पर हुई, जहां रोड पर खड़ी बस में कैंटर ने पीछे से टक्कर मार दी, मरने वालों में तीन बस के यात्री थे, जबकि चौथा कैंटर चालक है, ये हादसा उस वक्त हुआ जब बिहार से दिल्ली जा रही बस का तेल खत्म होने से सड़क किनारे खड़ी थी, तभी पीछे से कैंटर ने टक्कर मार दी, हादसे के शिकार तीनों मृतक बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले थे, जबकि कैंटर ड्राइवर की पहचान नरेंद्र मिश्रा पुत्र तारा सिंह निवासी लालगोपालगंज प्रयागराज के रूप में हुई है, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है, एक्सिडेंट में जान गंवाने वाले लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।