मथुरा: ट्रक से भिड़ी टैंपो, सड़क हादसे में 7 की मौत

मथुरा: ट्रक से भिड़ी टैंपो, सड़क हादसे में 7 की मौत

रवनीत कुमार/मथुरा में भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हुई, मगोर्रा थाना क्षेत्र के उमड़ी गांव के पास एक तेज़ रफ्तार डीसीएम ट्रक ने टैम्पो को टक्कर मार दी हादसा इतना भंयकर था की मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि गंभीररुप से घायल पांच अन्य लोगों की मौत इलाज के दौरान हुई

एसपी देहात श्रीचंद का कहना है कि सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, मृतक छतरपुर मध्य प्रदेश के बताये जा रहे हैं जो लॉकडाउन के दौरान मथुरा में फंस गए थे इनको कहीं से पता चला कि जाजमपट्टी से छतपुर के लिए बस मिल सकती है जिसके बाद सभी लोग टैंपों में सवार होकर बस पकड़ने के लिए निकले थे तभी भरतपुर की ओर से आ रही तेज़ रफ्तार डीसीएम ट्रक ने टैंपों में टक्कर मार दी, वहीं कांग्रेस नेता श्याम सुंदर उपाध्याय का आरोप है कि केंद्र और राज्य की सरकारें जितना दावा कर रही है, लोगों को उतनी राहत नहीं मिल रही है, जिससे अव्यवस्था के चलते श्रमिक घरों की ओर भाग रहे हैं|

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *