मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस्तीफे का ऐलान किया, फ्लो्र टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बात करते हुए कमलाऩाथ ने बीजेपी पर कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया,. उन्होंने बीजेप पर विधायकों को बंधक बनाने की बात दोहराते हुए अपने सरकार के कार्यों की प्रशंसा की, कमलनाथ ने कहा कि मैैंने कभी सौदे की राजनीति नहीं की बीजेपी ने मध्यप्रदेश की 7.5 करोड़ लोगों के साथ विश्वासघात किया है, इससे पहले कांग्रेस के 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था, जिसमें से 6 विधायकों का इस्तीफा स्पीकर ने स्वीकार कर लिया था और 16 विधायकों का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया था बीजेपी ने सरकार से सदन में बहुमत साबित करने की मांग की थी, लेकिन स्पीकर ने 26 मार्च तक सदन को स्थगित कर दिया था इसके बाद बीजेपी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, और तुरंत फ्लोर टेस्ट की मांग की सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को स्पीकर को फटकार लगाते हुए 16 बागी विधायकों के इस्तीफे ना स्वीकारने का कारण पूछा और शुक्रवार को शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया था।