भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी नौकरी में अब प्रदेश के नौजवान को ही जगह देने की बात कही है, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि एमपी के बाहर रहने वाले नौजवान की जगह अब प्रदेश में सरकारी नौकरी नहीं दी जाएगी, जल्द ही जरूरी कानूनी बदलाव पेश करेंगे, सभी सरकारी नौकरी मध्यप्रदेश के नौजवानों के लिए आरक्षित होगी।