मध्यप्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है, MP Board Exam MPBSE 10th Result 2020 के आने के साथ ही दसवीं क्लास की परीक्षा देने वाले 11.50 लाख स्टूडेंट्स का लंबे समय से चला आ रहा इंतजार खत्म हो गया, शनिवार को 10वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिया है इस बार दसवीं में 62.84 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जबकि पिछले साल 61.32 फीसदी सफल हुए थे, इस तरह पिछले साल का पास प्रतिशत का रिकॉर्ड इस बार टूट गया, इस बार 100 प्रतिशत अंकों के साथ रिकॉर्ड 15 टॉपर हैं, इनमें से अकेले गुना से तीन टॉपर हैं, जहां तक जिलों के प्रदर्शन की बात है तो इस मामले में नीमच अव्वल रहा नीमच में दसवीं का रिजल्ट 79.13 प्रतिशत रहा, जबकि दूसरे नंबर पर देवास का रिजल्ट 78 प्रतिशत रहा. मंदसौर 75.53 प्रतिशत के साथ तीसरे, शाजापुर 73.02 फीसदी के साथ चौथे और उज्जैन 71.16 प्रतिशत के साथ पांचवें नंबर पर रहा, इस साल एमपी बोर्ड दसवीं की परीक्षा में बेटियों ने बाजी मारी कुल 60.59 फीसदी छात्र पास हुए, जबकि छात्राओं के पास होने में ये प्रतिशत 65.87 दर्ज किया गया, मध्य प्रदेश बोर्ड की पिछले साल हुई दसवीं की परीक्षा में भी छात्राओं ने छात्रों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया, एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर सारे नतीजे देखे जा सकते हैं |
