मध्य प्रदेश में सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के 86 में से 85 विधायक रविवार को जयपुर से भोपाल पहुंचे, मुख्यमंत्री कमलनाथ की कैबिनेट मीटिंग के बाद कांग्रेस नेता प्रदीप जायसवाल ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि हमारे पास बहुमत है, वहीं दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और नरोत्तम मिश्रा ने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात कर विधानसभा में मतदान के दौरान हाथ उठाकर बहुमत परीक्षण कराए जाने की मांग की, बीजेपी ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट के लिए व्हिप जारी किया है।