देशभर में कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में संक्रमण की रोकथाम के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में ‘अत्यावश्यक सेवा अनुरक्षण कानून (एस्मा)’ लागू करने का फैसला किया है, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘नागरिकों के हित को देखते हुए कोविड-19 के संक्रमण को रोकने और उसके खिलाफ लड़ाई को मज़बूती से लड़ने के लिए सरकार ने मध्यप्रदेश में एसेंशियल सर्विसेज मैनेजमेंट एक्ट ‘एस्मा’ लागू किया गया है’ साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने प्रदेश सरकार के कर्मचारियों की सराहना की, और प्रदेशवासियों को लॉकडाउन के कारण ज़रुरी वस्तुओं की कमी नहीं होने की बात दोहराई, सीएम चौहान ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान स्थानीय प्रशासन की मदद से डोर टू डोर भोजन, दवाई, दूध, सब्जी समेत आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है।
![मध्य प्रदेश: अत्यावश्यक सेवा अनुरक्षण कानून (एस्मा) लागू](http://www.samacharindia24.com/wp-content/uploads/2020/04/shivraj.jpg)