मध्य प्रदेश की बेटी बनी, इंडियन एयरफोर्स फ्लाइंग अफसर

कौन कहता है आसमा में छेद नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबीयत से उछालों यारों…कुछ इसी तरह के इरादों से लबरेज एमपी के नीमच की बेटी ने अपने सपनों की उड़ान को हकीकत में बदल दिया, नीमच के साधारण परिवार की आंचल गंगवाल ने इंडियन एयरफोर्स एकेडमी (IAFA) से ग्रेजुएट कर भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बन गईं हैं, आंचल के पिता सुरेश गंगवाल नीमच में बस स्टैंड पर चाय की एक छोटी दुकान चलाते हैं, एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आंचल की सफलता पर उन्हे बधाई दी, नीमच के सरकारी स्कूल से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएट करने वाली आंचल ने एमपी पुलिस में सब इस्पेक्टर के पद पर नौकरी ज्वाइन की थी, जिसके बाद उन्होनें आठ महीने तक लेबर इंस्पेक्टर की नौकरी की, फिर आंचल ने इंडियन एयरफोर्स अकादमी ज्वॉइन करने का फैसला किया, आंचल ने एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट में वर्ष 2018 में सफलता हासिल की, जिसके बाद जून 2018 में वह फाइटर प्लेन के पायलट के प्रशिक्षण के लिए हैदराबाद पहुंची, आंचल कहती हैं कि उनके पिता ने हमेशा उनके सपनों को पूरा करने में मदद की, आंचल गंगवाल ने 2013 में उत्तराखंड में आई विनाशकारी बाढ़ के दौरान भारतीय वायुसेना के अदम्य साहस को देखा, जिसमें इंडियन एयरफोर्स ने बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य किया था, टीवी पर वायुसेना के इस कारनामे को देखकर आंचल ने भी ठान लिया था कि उन्हें भी एक दिन इंडियन एयरफोर्स में जाकर देश की सेवा करनी है |

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *