मध्य प्रदेश के राज्यपाल और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन का मंगलवार सुबह निधन हो गया, बीते 11 जून को सांस लेने में तकलीफ और बुखार के चलते उन्हे लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, सोमवार को दोबारा तबियत बिगड़ने पर उन्हें क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर पर रखा गया था, जहां मंगलवार सुबह उनका निधन हो गया, उनके बेटे अशुतोष टंडन ने ट्वीट कर दी, उनकी अंतिम यात्रा शाम 4 बजे गुलाला घाट चौक पहुंचेगी, लालजी टंडन के निधन पर यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालजी टंडन के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट कर लिखा कि ‘लालजी टंडन को उनकी समाज सेवा के लिए याद किया जाएगा, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में मजबूत बनाने में अहम रोल निभाया, वह जनता की भलाई के लिए काम करने वाले नेता थे, पीएम मोदी ने लिखा कि लालजी टंडन को कानूनी मामलों की भी अच्छी जानकारी रही और अटलजी के साथ उन्होंने लंबा वक्त बिताया’ मैं उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करता हूं।
वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ बीजेपी नेता को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया।
वहीं वरिष्ठ बीजेपी नेता लालजी टंडन को राखी बांधने वाली बसपा प्रमुख मायावती ने उनको श्रद्धांजलि देते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की|