भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस महामारी के मुश्किल दौर में एमपी की जनता को बड़ी राहत दी है, सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा- #COVID19 से उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों में भी मैंने बढ़े हुए बिजली के बिलों की वसूली को स्थगित कर दिया है, अगले महीने आपको केवल एक महीने का बिजली का बिल जमा करना होगा।
इंदौर में पत्रकारों से बात करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि सितंबर से उपभोक्ताओं को केवल एक महीने का बिजली बिल देना पड़ेगा, इसके बाद राज्य के ऊर्जा विभाग ने आदेश दिया कि सितंबर और अक्टूबर के आगामी महीनों के लिए बिजली बिल में कोई पुरानी बकाया राशि नहीं जोड़ी जाएगी, यह लाभ केवल उन उपभोक्ताओं के लिए दिया गया है, जिनका कनेक्शन 1 किलोवाट खपत तक है, सीएम ने कहा कि ये हमारा फैसला है कि जनता को अब मनमाना शुल्क नहीं देना होगा, मैंने पुराने बिजली के बकाए को माफ कर दिया है, राज्य सरकार बिजली बिल के बढ़े हुए दामों की समीक्षा करेगी इसके बाद अगले कदम पर फैसला लेगी, कोविड -19 महामारी के दौरान, लोगों की बढ़े हुए बिजली के बिल को लेकर लगातार शिकायतें आ रही है, बिजली कंपनी औसत मीटर की खपत के आधार पर बिल जारी करती है, जिसके बाद परेशान लोगों ने राज्य सरकार पर मनमाना बिजली बिल वसूलने का आरोप लगाया था।