भोपाल: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (एमपी बोर्ड) ने 12वीं कक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दिया है, इस साल कुल 68.81% छात्रों ने सफलता हासिल की है, पिछले साल की तुलना में इस साल पासिंग प्रतिशत कम रहा है, पिछले साल 72.37% छात्रों ने सफलता हासिल की थी, इस बार खुशी सिंह ने 486 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है, वहीं मधुलता ने दूसरी और निकिता ने तीसरी रैंक हासिल की है, इस साल आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप 5 रैंक लड़कियों ने हासिल की है, कुल 73.40 प्रतिशत लड़कियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 64.66 प्रतिशत है, इस साल करीब 8.5 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, छात्र अपने परीणाम आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर देख सकते हैं, मध्य प्रदेश बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 2 से 31 मार्च के बीच आयोजित होनी थी, हालांकि कोरोना महामारी के चलते बोर्ड की कुछ परीक्षाओं को स्थगित भी करना पड़ा, जो 20 से 31 मार्च के बीच निर्धारित की गई थीं, इस साल कोरोना वायरस के कारण रिजल्ट देरी से जारी किया गया है, वहीं मध्यप्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को शिवराज सरकार की ओर से लैपटॉप देने की योजना को अब फिर से शुरू किया जा रहा है, इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार प्रदेश के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि देगी |