मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर विधायकों के खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा और वो सब जिन्होंने 15 साल तक राज्य को लूटा खुलेआम कांग्रेस विधायकों को 25-35 करोड़ की घूस ऑफर कर रहे हैं, दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी के रामपाल सिंह, नरोत्तम मिश्रा, अरविंद भदौरिया, संजय पाठक विधायकों को पैसा देने जा रहे थे, अगर वहां छापा पड़ा होता तो वे पकड़े जाते, दिग्विजय ने कहा कि हमें लगा कि 10 से 11 विधायक वहां होंगे लेकिन अब सिर्फ 4 विधायक उनके पास हैं वे भी जल्द लौट आएंगे।