मध्य प्रदेश: संकट में कमलनाथ सरकार!

कमलनाथ सरकार राजनैतिक पर संकट मंडरा रहा है मध्य प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफे के बाद करीब 22 कांग्रेस विधायकों ने अपना पद छोड़ दिया, जिससे एमपी में कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई है, इस राजनैतिक संकट से निकलने के लिए दिल्ली से लेकर भोपाल तक बैठकों का दौर चल रहा है, उधर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दावा किया है कि उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है, मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में बनी कांग्रेस सरकार पूरी तरह से एकजुट और सुरक्षित है, बीजेपी की “फूट डालो, राज करो” की साज़िश कभी कामयाब नहीं होगी, हमारे सभी विधायक प्रदेश की जनता के प्रति जवाबदारी अपना फ़र्ज़ और नैतिकता समझते हैं

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *