‘मन की बात’ में बोले पीएम मोदी- पड़ोसी ने छुरा घोंपा, कोरोना से आजादी का लें संकल्प

‘मन की बात’ में बोले पीएम मोदी- पड़ोसी ने छुरा घोंपा, कोरोना से आजादी का लें संकल्प

नई दिल्ल: ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया, पीएम मोदी ने लोगों से बात करते हुए कहा कि 26 जुलाई ‘कारगिल विजय दिवस’ आज का दिन बहुत खास है, 21 साल पहले आज के ही दिन कारगिल के युद्ध में हमारी सेना ने भारत की जीत का झंडा फहराया था, ‘करगिल विजय’ का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, कि ऊचें पहाडों पर दुश्मन बैठा था, और नीचे से हमारी सेना लड़ रही थी, जीत पहाड़ की ऊंचाई की नहीं, भारतीय सेनाओं के ऊंचे हौंसले और सच्ची वीरता की हुई, प्रधानमंत्री मोदी ने अदृश्य दुश्मन कोविड-19 की बात करते हुए कहा कि कोरोना का खतरा टला नहीं है, कई स्थानों पर यह तेजी से फैल रहा है, हमें कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी सावधानी बरतनी है, चेहरे पर मास्क लगाना है गमछे का उपयोग करना, दो गज की दूरी, और हाथ धोते रहना है साफ सफाई का पूरा ध्यान रखना-यही हमारे हथियार हैं जो हमें कोरोना महामारी से बचा सकते हैं, पीएम मोदी ने अपील की कि जब भी आपको मास्क से परेशानी महसूस होती हो तो पल-भर के लिए उन डॉक्टर्स, कोरोना वारियर्स का स्मरण कीजिए, पीएम मोदी ने कहा कि एक ओर हमें कोरोना के खिलाफ लड़ाई को पूरी सजगता और सतर्कता के साथ लड़ना है, तो वहीं दूसरी ओर, कठोर मेहनत से, व्यवसाय, नौकरी, पढ़ाई, जो भी, कर्तव्य हम निभाते हैं, उसमें गति लानी है, और उसको भी नई ऊंचाई पर ले जाना है, पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन बाद रक्षाबंधन का पावन पर्व आ रहा है कई लोग और संस्थायें रक्षाबंधन को अलग तरीके से मनाने का अभियान चला रहें हैं, कई इसे Vocal for local से भी जोड़ रहे हैं ये बात भी सही है, पीएम मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ का यह 67वां संस्करण था |

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *