‘मन की बात’ में बोले पीएम मोदी, भारत मित्रता निभाना जानता है, तो चुनौती भी देना जानता हैg

‘मन की बात’ में बोले पीएम मोदी, भारत मित्रता निभाना जानता है, तो चुनौती भी देना जानता हैg

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया, रेडियो पर संबोधन में पीएम मोदी ने कोरोना संक्रमण, लद्दाख बॉर्डर पर शहीद जवान, देश के पूर्वी और पश्चिमी तट पर आये तूफान और टिड्डी दल के हमलों का जिक्र किया, प्रधानमंत्री मोदी ने चीन को जवाब देते हुए कहा भारत पड़ोसी देश से मित्रता निभाना जानता है, तो आंख में आंख डालकर चुनौती देना भी जानता है, भारत की भूमि पर आंख उठाकर देखने वालों को भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है, लद्दाख में हमारे जो वीर जवान शहीद हुए हैं, उनके शौर्य को पूरा देश नमन कर रहा है, गलवान घाटी में चीन के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए जवानों का पूरा देश कृतज्ञ है, और उनको पूरा देश श्रद्धांजलि दे रहा है, पीएम मोदी ने कहा इन वीरों के परिवारों की तरह ही हर भारतीय इन्हें खोने का दर्द महसूस कर रहा है, मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण का भी जिक्र किया, और लोगों से अपील करते हुए कहा कि बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहनें, आपकी लापरवाही आपके साथ आपके परिवार को भी मुश्किल में डाल सकती है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले, देश के पूर्वी छोर पर अम्फान तूफान आया तो पश्चिमी छोर पर निसर्ग तूफान आया, कितने ही राज्यों में हमारे किसान भाई-बहन टिड्डी दल के हमले से परेशान हैं, देश के कई हिस्सों में छोटे-छोटे भूकंप रुकने का ही नाम नहीं ले रहे, इन सबके बीच हमारे कुछ पड़ोसियों द्वारा जो हो रहा है, देश उन चुनौतियों से भी निपट रहा है, एक-साथ इनती आपदाएं बहुत कम ही देखने को मिलती हैं, लेकिन इन संकटों से भारत और भी भव्य होकर सामने आया है, एक साल में एक चुनौती आए या पचास लेकिन इससे साल खराब नहीं हो जाता, भारत का इतिहास ही चुनौतियों और आपदाओं पर जीत हासिल करके और ज़्यादा निखरकर निकलने का रहा है |

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *