इंदौर: मशहूर शायर राहत इंदौरी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है, राहत इंदौरी कोरोना से संक्रमित होने के बाद इंदौर सोमवार को अरबिंदो अस्पताल में भर्ती था, जहां आज उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया है राहत इंदौरी के निधन से साहित्य जगत और चाहने वालों में शोक की लहर है, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है।
मंगलवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद को पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी, साथ ही कहा था कि मुझे और मेरे परिवार को कोई फोन नहीं करेगा, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी, राहत इंदौरी को पहले से भी कई तरह की बीमारी थी, उन्हे शुगर और हार्ट की भी दिक्कत थी|
छाती रोग विभाग के प्रमुख डॉ. रवि डोसी ने बताया, “इंदौरी के दोनों फेफड़ों में निमोनिया था और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था.” उन्होंने बताया, “सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें आईसीयू में रखा गया था और ऑक्सीजन दी जा रही थी. लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद हम उनकी जान नहीं बचा सके।