बॉलीवुड के संगीतकार वाजिद खान का निधन हो गया है, वाजिद खान कोरोना से संक्रमित थे, उनके गले में इंफेक्शन था, वे चेंबूर के सुराना अस्पताल में भर्ती थे, हालांकि अभी उनकी कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट नहीं आई है, वाजिद खान किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और दो साल पहले उनका ट्रांस्पलांट हुआ था, वाजिद ने अपने भाई साजिद के साथ मिलकर कई फिल्मों में संगीत दिया है, दोनों भाईयों की जोड़ी साजिद- वाजिद के नाम से जानी जाती है, साजिद-वाजिद की जोड़ी ने सलमान खान की कई फिल्मों में संगीत दिया था, इनमें तुमको ना भूल पाएंगे, तेरे नाम, मुझसे शादी करोगी, पार्टनर, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, वांटेड, और एक था टाइगर जैसी फिल्में प्रमुखता से शामिल हैं।