महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के गंभीर संकट को देखते हुए, राज्य सरकार ने लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक बढ़ा दी है,महज दो दिन पहले ही हॉट स्पॉट इलाकों में लॉकडाउन बढ़ाया गया था, लेकिन अब पूरे राज्य के लिए आदेश जारी कर दिया गया है, महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को लॉकडाउन 3.0 के अंतिम दिन आदेश जारी कर सभी सरकारी महकमों को गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया है, पंजाब के बाद महाराष्ट्र दूसरा राज्य बन गया है, जहां लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा गया है, आपको बता दें कि अभी तक राज्य में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 30 हजार 706 है, जिनमें 1135 संक्रमितों की मौत हो चुकी है, अकेले मुंबई में संक्रमण के 18 हजार 555 मामले हैं और 696 लोगों की कोरोना से मौत हुई हैं।