महाकुंभ की तैयारियों का अपर पुलिस महानिदेशक ने लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

महाकुंभ की तैयारियों का अपर पुलिस महानिदेशक ने लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

अजय सिंह/प्रयागराज: महाकुंभ मेला में करोड़ों श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक महाकुम्भ मेला क्षेत्र स्थित ICCC सभागार में हुई, अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, प्रयागराज भानु भास्कर की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में मेला के आपातकालीन यातायात योजना व व्यस्थापन के सम्बन्ध में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, मुख्य मार्गों, स्नान घाटों, पाण्टून पुलों, पार्किंग स्थलों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक के बाद अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज तरुण गाबा, पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र प्रयागराज प्रेम गौतम, पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी पूर्वी जोन प्रयागराज राजीव मिश्र, प्रभारी अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज डॉ अजय पाल शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ राजेश द्विवेदी ने झूंसी मेला क्षेत्र में पहुंचकर महिला पुलिस थाना झूंसी का औचक निरीक्षण किया, ऐरावत घाट सहित झूंसी मेला क्षेत्र का भ्रमण किया।

इस दौरान एडीजी जोन प्रयागराज द्वारा पुलिस व्यवस्थापन और मेला में आए पुलिसकर्मियों के रहने, खाने व अन्य व्यवस्थाओं को पुख्ता करने हेतु निर्देश दिया, अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को सभी पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण व उसका आंकलन करने के निर्देश दिए, पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र का भौगोलिक निरीक्षण करते हुए समस्त क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र का भौतिक सत्यापन करे, प्रत्येक दिन मेला क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाएं, हर तिराहें/चौराहें पर 24 घण्टे पुलिस बल मौजूद रहें एवं सभी स्नान घाटों पर डीप वाटर बैरिकेडिंग की व्यवस्था अवश्य कराएं।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *