महाकुंभ में पीएम नरेंद्र मोदी ने आज पवित्र संगम नदी में आस्था की डुबकी लगाई, मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने त्रिवेणी संगम में सूर्य को अर्ध्य और गंगा पूजन भी किया, इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रधानमंत्री के साथ मौजूद रहे, सबसे पहले पीएम मोदी हेलिकॉप्टर के जरिए डीपीएस हेलीपैड पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग द्वारा अरैल के वीआईपी घाट तक गए, अरैल घाट से वे मोटर बोट से से संगम पहुंचे।

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवा वस्त्र धारण कर प्रधानमंत्री ने आध्यात्मिक यात्रा आस्था और सनातन परंपराओं के साथ पूर्ण की, माघ मास की गुप्त नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर पीएम नरेंद्र मोदी ने संगम में डुबकी लगाई, गुप्त नवरात्रि को ध्यान, साधना, पूजन और सिद्धि के लिए बेहद अहम माना जाता है, शारदीय और वासंतिक नवरात्रि की तरह गुप्त नवरात्रि भी वर्ष में दो बार माघ और आषाढ़ माह में आता है, पीएम मोदी के लिए यह योग काफी अहम है, क्योंकि 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते समय भी यही योग था, महाकुंभ में अब तक 38 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आ चुके हैं।