प्रयागराज: महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर्व पर मची भगदड़ की जांच करने के लिए न्यायिक आयोग की टीम संगमनगरी पहुंची, शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे आयोग में रिटायर्ड जज हर्ष कुमार के अलावा पूर्व डीजी वीके गुप्ता और रिटायर्ड आईएएस डीके सिंह सर्किट हाउस पहुंचे।
न्यायिक जांच आयोग के अध्यक्ष रिटायर्ड जज हर्ष कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने हमसे एक महीने के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी है, जांच में कितना समय लगेगा, यह कहना अभी जल्दबाजी होगा, हम जल्द से जल्द काम पूरा करने की कोशिश करेंगे।
सर्किट हाउस में न्यायिक आयोग के तीनों सदस्यों ने बैठक की, इसमें कमिश्नर प्रयागराज जोन विजय विश्वास पंत, मेला अधिकारी विजय किरन आनंद, एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर, डीआईजी वैभव कृष्ण के साथ ही पुलिस के अन्य अफसर शामिल हुए, सूत्रों ने बताया कि मेला से जुड़े अधिकारी आयोग के सवालों का जवाब तक नहीं दे पाए, सभी अधिकारी अपने कामों की तारीफ करने में ही जुटे थे, इस पर आयोग ने कहा कि अगर सब ठीक था तो भगदड़ कैसे हुई?