अजय सिंह /प्रयागराज: संगम नगरी में महाकुंभ स्नान पर्व के पहले दिन आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का जन सैलाब गंगा यमुना के त्रिवेणी पर उमड़ पड़ा, सोमवार को हुए प्रथम स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर करीब डेढ़ करोड़ लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पौष पूर्णिमा की बधाई दी।

महाकुंभ में आए हुए श्रद्धालुओं पर सरकार ने हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराई, शाम 4:05 पर हेलीकॉप्टर संगम क्षेत्र पहुंचा और घाट से लेकर अखाड़ा मार्ग पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की, इससे महाकुंभ क्षेत्र में श्रद्धालु खासे खुश नजर आए।
महाकुंभ की सुरक्षा को और सुदृढ़ करने के लिए, पांच वज्र वाहन, 10 ड्रोन और चार एंटी-सैबोटाज टीमें चौबीसों घंटे गश्त करेंगी, कुंभ क्षेत्र के आसपास कुल 2,700 AI कैमरे लगाए गए हैं, और 113 पानी के नीचे के ड्रोन जलमार्गों की निगरानी करेंगे, मंदिरों और अखाड़ों, की सुरक्षा के लिए एक बहु-स्तरीय सुरक्षा प्रणाली लागू की है।
मेला प्रशासन के अनुसार महाकुम्भ के पहले स्नान पर लगभग 1.5 करोड़ श्रद्धालुओं में त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान किया, जिनमें से लाखों की संख्या में श्रद्धालु ट्रेनों के माध्यम से प्रयागराज पहुंचे, प्रयागराज रेल मण्डल ने पहले से की गई तैयारियों के कारण श्रद्धालुओं को ज्यादा दिक्कतों का समना नहीं करना पड़ा, प्रयागराज रेल मण्डल ने यात्रियों की संख्या के मुताबिक शाम 06 बजे तक 50 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई।