प्रयागराज: महाकुंभ में जाम के जाम से श्रद्धालुओं समेत नगरवासियों का बुरा हाल है,संगम नगरी में सुबह से हर तरफ जाम ही जाम होने से यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गईं।
कुंभमेला क्षेत्र में पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड से आने वाले श्रद्धालु सरांय इनायती होते हुए झूंसी मार्ग में फंस गए,वहीं पूर्वांचल और बिहार की ओर से आने वाले वाहन फूलपुर और सहसों इलाके में फंसे है, जबकि हिमाचल, उत्तराखंड से बरेली लखनऊ होते हुए आने वाली गाड़ी फाफामऊ होते हुए गंगा पथ पर फंसी, वहीं दूसरी ओर दक्षिण भारत, महाराष्ट्र गुजरात और मध्य प्रदेश की से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन महेवा अरैल आदि क्षेत्रों में फंसे हैं,जबकि राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली की ओर से आने वाले वाहन शहर पश्चिम के इलाकों में रेंगते हुए प्रयागराज पहुंच रहे हैं।
यातयात अधिकारियों के अनुसार हालांकि शुक्रवार से ही बाहरी गाड़ियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है,शनिवार व रविवार को गणतंत्र दिवस की छुट्टी को देखते हुए यह फैसला लिया गया हैं, लेकिन मेला क्षेत्र में दिनभर वीआईपी गाड़ियों की आवाहजाही और बेतरतीब ट्रैफिक से मेला समेत पूरे नगर में लोग बेहाल हैं ऐसे में गंगापार और यमुनापार से शहर और शहर से इन इलाकों में रोजमर्रा आने जाने वाले लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है,लोगों की मांग है कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में चार पहिया वाहन प्रतिबंधित किया जाना चाहिए जिससे आमवस्या का मुख्य स्नान पर्व सकुशल संपन्न हो सके।