महाकुंभ में पहुंचे अमित शाह, परिवार सहित लगाई संगम में डुबकी

महाकुंभ में पहुंचे अमित शाह, परिवार सहित लगाई संगम में डुबकी

महाकुंभ के अध्यातमिक पर्व में शामिल होने के लिए गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को प्रयागराज पहुंचे हैं, यहां अमित शाह ने परिवार सहित संगम में पवित्र डुबकी लगाई, गृहमंत्री के साथ उनके बेटे जय शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री बाबा रामदेव भी साथ मौजूद रहे।

संगम में डुबकी लगाने के बाद गृहमंत्री शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्रिवेणी पूजा कर राष्ट्र कल्याण की कामना की, केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा महाकुंभ एकता और अखंडता का महापर्व है, यह पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधने का संस्कार दे रहा है, संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालु किसी धर्म-पंथ से नहीं बल्कि निराकार भाव से स्नान कर रहे हैं, इतनी अगाध आस्था महाकुंभ में ही देखने को मिल रही है, जीवनदायिनी गंगा, पतितपावनी यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम में पुण्य की डुबकी लगाकर आह्लादित है।

दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ में भाग लेने के लिए त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं पहुंच रहे हैं, उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, 26 जनवरी 2025 तक 13.21 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं, यह आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *