महाकुंभ में बुकिंग के नाम पर ठगी का खुलासा, 9 फर्जी वेबसाइटें कराईं बंद

महाकुंभ में बुकिंग के नाम पर ठगी का खुलासा, 9 फर्जी वेबसाइटें कराईं बंद

महाकुंभ के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गैंग सक्रिय हो गए हैं, और साइबर ठग फर्जी वेबसाइटों के जरिए श्रद्धालुओं को चूना लगाने की कोशिश कर रहे हैं, प्रयागराज पुलिस ने ऐसे साइबर ठगों के गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 4 लोगों को धर दबोचा है, आरोपी वाराणसी की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में वेबसाइट बनाने का काम करते हैं, साइबर ठगों के पास से लैपटॉप, कई मोबाइल, एटीएम कार्ड और महाकुंभ के नाम पर बनाई गई नौ फर्जी वेबसाइटें मिली हैं।

बता दें कि महाकुंभ में शहर के एक नामी होटल में बुकिंग के नाम पर आए दिन पर्यटकों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है, डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने बताया कि गिरोह का सरगना बिहार का निवासी है, जिसने तीन साथियों के साथ मिलकर यह गैंग बनाया, ये लोग महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को निशाना बनाने के लिए अलग-अलग नामों से फर्जी वेबसाइट बनाते थे, और इन फर्जी वेबसाइट के जरिए लोगों से ठगी कर रहे हैं

फर्जी वेबसाइट्स की सूची
www.kumbhcottagebooking.com
reservation@kumbhcottagebooking.com
https://mahakumbhcottagesreservation.org/
https://jainmandiranddharamshala.in/
https://kumbdarshan.com/
https://mahakumbhfestival.com/
www.mahakumbhcottagebooking.org
www.mahakumbhtentbooking.org
www.mahakumbhtentreservation.com

इन वेबसाइट्स के जरिए टेंट सिटी में कॉटेज और शहर के होटलों में कमरों की बुकिंग के नाम पर ऑनलाइन पेमेंट लेकर लोगों को ठगते थे, डीसीपी अभिषेक भारती ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे महाकुंभ में टेंट और होटल बुकिंग के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट्स का उपयोग करें, पुलिस ने साइबर ठगों पर नकेल कसने के लिए 50 से अधिक संदिग्ध वेबसाइटों पर नज़र रखा है, इनकी जांच की जा रही है, और फर्जी पाए जाने पर इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *