आस्था के महाकुंभ में अब तक 8.81 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गंगा यमुना और त्रिवेणी के संगम पर स्नान कर लिया है, संगम में पवित्र डुबकी लगाने वाले ना केवल राजनेता, विदेश मेहमान बल्कि अपने अपने क्षेत्र की प्रमुख हस्तियां भी शामिल हैं।

मंगलवार को महाकुंभ में अदाणी ग्रुप के चेयरमैन और बिजनेसमैन गौतम अदाणी ने पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं को महाप्रसाद बांटा और उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘अद्भुत, अद्वितीय, एवं अलौकिक!’ उन्होंने आगे कहा कि प्रयागराज आकर ऐसा लगा मानो पूरी दुनिया की आस्था, सेवाभाव और संस्कृतियां यहीं मां गंगा की गोद में आकर समाहित हो गयी हैं। कुंभ की भव्यता और दिव्यता सजीव बनाए रखने वाले सभी साधु, संत, कल्पवासी एवं श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर शासन-प्रशासन, सफाई कर्मियों और सुरक्षा बलों को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूँ। मां गंगा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे।
वहीं दूसरी ओर महाकुंभ के दौरान तीर्थराज आकर गौरवांवित राज्यसभा सांसद और इंफोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति, सादा जीवन जीने में विश्वास रखने वाली सुधा मूर्ति ने कहा कि मैंने तीन दिन की मन्नत मानी है सोमवार को पवित्र स्नान किया, आज भी किया और कल फिर करूंगी, मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगा, मेरे नाना, नानी, दादा जी कोई प्रयागराज नहीं आ सका, इसलिए मैं उनके नाम पर तर्पण करूंगी, सुधा मूर्ति ने कहा कि प्रयागराज आकर बहुत आनंद आया, महाकुंभ को लेकर सीएम योगी जी के नेतृत्व में बहुत अच्छी व्यवस्था कराई गई है, भगवान उन्हें लंबी उम्र दें।
