प्रयागराज: महाकुंभ में 27 जनवरी को धर्म संसद का आयोजन होगा, जिसमें अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के साथ ही देश भर के साधु-संत शामिल होंगे, इस आयोजन को लेकर पांच सदस्यीय संतों की कमेटी गाठित की गई है, गुरुवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी और आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर बालका नन्द गिरी महाराज के साथ ही कथा वाचक देवकी नंदन ठाकुर ने धर्म संसद के आयोजन के बारे में बताया।
महाकुंभ में होने वाली धर्म संसद सेक्टर 17 में कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर के पंडाल में होगी, इस धर्म संसद में मुख्य रूप से दो मुद्दे रखे जाएंगे, जिसमें पहला मुद्दा देश में सनातन बोर्ड गठन की मांग होगी और दूसरा मुद्दा वक्फ बोर्ड को समाप्त करने के लिए आवाज उठाई जाएगी, इस धर्म संसद में सभी अखाड़ों के पीठाधीश्वर और महामंडलेश्वरों के साथ ही अलग-अलग संप्रदायों के प्रमुख संत महात्माओं को बुलाया जाएगा, लेकिन इस धर्म संसद में संघ और राजनीति से जुड़े हुए किसी भी व्यक्ति को इसमें नहीं बुलाया गया है, गोरक्ष पीठाधीश्वर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की व्यस्तता को देखते हुए फिलहाल उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया है।