प्रयागराज: महाकुंभ में मौनी अमावस्या अमृत स्नान पर्व के मौके पर संगम तट रात को भगदड़ मच गई, हादसे में करीब 8 लोगों की मौत और 40 के करीब लोग घायल हुए हैं,हादसे में घायल लोगों को स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की और श्रद्धालुओं को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के लिए भी कहा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट कर श्रद्धालुओं से अपील की,उन्होंने लिखा है कि मां गंगा के जिस घाट के पास श्रद्धालु हैं, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें, किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें, सरकार ने महाकुंभ की ड्रोन से तस्वीरें जारी की हैं ।
संगम तट पर हादसा मंगलवार-बुधवार की रात 1.30 बजे के आसपास हुआ, दरअसल शाही स्नान के लिए काफी संख्या में लोग संगम नोज पर मौजूद थे, इस दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें महिला-पुरुष समेत तमाम लोग जमीन पर गिर गए, इसके बाद हालात बिगड़ गए, मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि अफवाह के कारण भगदड़ मची. 50 से ज्यादा घायल हैं।