प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में आज गरूवार को ज्योतिर्मठ, बद्रीधाम (उत्तराखंड) के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी की प्रवेश मंगल यात्रा निकली, हाथी घोड़े ऊट, डीजे बैंड पार्टी पंजाबी भांगड़ा डांस के साथ दर्जनों चौकियां पथरचट्टी रामबाग से निकाली गई, पेशवाई शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए मेला क्षेत्र में प्रवेश कर गई, शोभा यात्रा की अगुवाई कर रहे शिवभक्त डमरू बजाते आगे-आगे चल रहे थे, साथ ही अलग-अलग अखाड़ों के साधु संत सन्यासी और महामंडलेश्वर भी पेशवाई में शामिल हुए।
शंकराचार्य की सेना कहे जाने वाले अखाड़े के नागा साधु सन्यासी भी आगे-आगे चल रहे थेस जबकि, तमाम साधु संत महामंडलेश्वर यात्रा में रथों पर सवार होकर भी शामिल हुए, शंकराचार्य की शोभायात्रा में कश्मीर से लेकर पंजाब राजस्थान हरियाणा समेत देश के अलग-अलग राज्यों के भक्त शामिल हुए रास्ते भर साधु संतों पर पुष्प वर्षा होती रही, चौक घंटा घर पर प्रयाग व्यापार मंडल के सदस्यों ने साधु संतों का स्वागत किया, उन्हें फूलों का माला पहनकर मिठाईयां खिलाई गई, कई स्थानों पर पुलिस के आला अधिकारियों ने साधु संतों का स्वागत किया।