महाकुंभ में दुनियाभर से आए श्रद्धालुओं के सैलाब को संभालने के लिए प्रयागराज के साथ ही उत्तर प्रदेश के कोने में लोग तत्पर दिखे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से विभिन्न धर्म, वर्ग और समुदाय के लोग श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं, यहां धर्म और इंसानियत का जो संगम दिख रहा है, वह दुनिया के लिए एक मिसाल बन रहा है, लखनऊ, अयोध्या, काशी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, मिर्जापुर से होकर प्रयागराज जाने के रास्ते में लोग श्रद्धालुओं के भोजन-पानी का इंतजाम कर रहे हैं, यहां मुस्लिमों ने हर हर गंगे के उद्धघोष के बीच श्रद्धालुओं का स्वागत किया।
महाकुंभ में उम्मीद से अधिक जनसैलाब देखते हुए लोग ने सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रयासों को सराहते हुए अपने स्तर से मदद के लिए आगे आये हैं, मेले में आने वाले लोगों के लिए स्कूलों और धार्मिक स्थलों के दरवाजे खोल दिए हैं, वहीं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए इंग्लैंड के रोबोटिक सर्जन से लेकर प्रदेश के बड़े हार्ट स्पेशलिस्ट और वैस्कुलर सर्जन तक ने मोर्चा संभाल लिया है, लखनऊ के अपोलो अस्पताल में डॉक्टरों की पूरी टीम ने श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य समस्याओं का ऑनलाइन समाधान कर रही है।

यहां प्रदेश के जाने-माने वैस्कुलर सर्जन डॉ यशपाल सिंह श्रद्धालुओं का ऑनलाइन उपचार कर रहे हैं, इसके अलावा इंग्लैंड से रोबोटिक सर्जरी के विशेषज्ञ डॉ. वलीउल्लाह सिद्दीकी लखनऊ से प्रयागराज आकर लोगों का उपचार कर रहे हैं, इनके अलावा मेदांता हॉस्पिटल के हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर अविनाश कुमार सिंह महाकुम्भनगर में आने वाले श्रद्धालुओं का लखनऊ और अयोध्या से ही ऑनलाइन उपचार कर दवाएं उपलब्ध करा रहे हैं।

इधर प्रयागराज में द पॉम एकेडमी के 65 लोगों की टीम रेलवे स्टेशन और आसपास के एरिया में श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त पानी और भोजन का इंतजाम कर रही है, जिन लोगों को कहीं आने-जाने में असुविधा हो रही है, उनके लिए वैन से खाने के पैकेट बांटे जा रहे हैं, इसके साथ ही स्कूल के 12 कमरों लोगों के ठहरने के लिए तैयार किए गए हैं।