महाराष्ट्र में ठाणे से सटे भिवंडी इलाके में एक तीन मंजिला इमारत गिरी, इस हादसे में अब तक 10 लोगों के शव मलबे से बाहर निकाले गए हैं, वहीं 8 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया, इमारत के नीचे 25 से 30 लोग फंसे हैं, राहत और बचाव कार्य जारी है, जानकारी के मुताबिक जिलानी अपार्टमेंट जर्जर हालत में थी, सोमवार सुबह जब लोग गहरी नींद में सोए हुए थे, तभी सुबह 3.45 बजे बिल्डिंग भरभराकर नीचे गिर गई, बिल्डिंग गिरते ही वहां पर चीख पुकार मच गई, आस पास के लोगों ने आनन फानन में तकरीबन 20 लोगों को मलबे में से सुरक्षित बाहर निकाला, आपको बता दें कि 40 फ्लैट वाले जिलानी अपार्टमेंट की बिल्डिंग में करीब 150 लोग रहते हैं, बिल्डिंग जर्जर थी लेकिन भिवंडी निजामपुर नगर निगम का कहना है, कि साल 1984 में बना जिलानी अपार्टमेंट खतरनाक बिल्डिंग की लिस्ट में नहीं थी, मौके पर ठाणे जिला प्रशासन, ठाणे डिजास्टर रिस्पान्स फोर्स के जवान और नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स के लोग मौजूद है |