महाराष्ट्र में एक बार फिर साधुओं की हत्या से देशभर का संत समाज सदमे में हैं, ताजा मामला नांदेड़ के सद्गुरु शिवाचार्य नागठणक आश्रम का है, जहां शनिवार देर रात एक साधु और उनके सेवक की हत्या कर दी गई, साधु का शव आश्रम में मिला है, जबकि उनके सेवादार का शव आश्रम से कुछ दूर पर मिला है, वारदात की सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, नांदेड में लिंगायत संप्रदाय के सद्गुरु शिवाचार्य नागठणक आश्रम में रुद्र पशुपति महाराज अपने शिष्यों के साथ रहा करते थे, शनिवार देर रात शिवाचार्य की हत्या कर दी गई, शुरुआती जांच में पुलिस का मानना है कि आरोपी आश्रम का दरवाजा तोड़कर अंदर नहीं गया था, बल्कि गेट अंदर से खोला गया था, साधु की हत्या करने के बाद आरोपी ने उनके शव को ठिकाने लगाने की भी कोशिश की थी, उसने साधु के शव को उनकी ही कार में रखकर ले जाने की आरोपी ने कोशिश की लेकिन कार गेट में ही फंस गई, सेवादारों भागकर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह फरार हो गया, वहीं कुछ दूर पर जिला परिषद स्कूल के पास सेवादार की डेड बॉडी मिली है, पालघर में साधुओं की पीट पीटकर हत्या के बाद एक बार फिर साधुओं की हत्या से संत समाज सकते में हैं वहीं महाराष्ट्र सरकार पर संतों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं |
