कोरोना को लेकर लॉक़ाउन के बीच महाराष्ट्र के पालघर में एक बड़ा हादसा हुआ है, सैनिटाइजर और हैंडवॉश बनाने वाली फैक्ट्री में धमाके से दो लोगों की मौत हुई जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है, आनन-फानन में मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया, सोमवार दोपहर तारापुर स्थित गैलेक्सी सर्फैक्टेंट्स केमिकल फैक्ट्री में जिस वक्त धमाका हुआ कंपनी में करीब 66 कर्मचारी काम कर रहे थे, केमिकल फैक्ट्री में सैनिटाइजर और हैंडवॉश के लिए कच्चा माल तैयार हो रहा था, फैक्ट्री ने कच्चा माल बनाने के लिए अधिकारियों से इजाजत ली थी, फिलहाल केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट की जांच में अधिकारी जुट गए हैं।