दुनियाभर में आज महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, महाशिवरात्रि के मौके पर यूं तो सभी शिवालयों में भक्त सुबह से ही बाबा के दर्शन कर पूजा अर्चना कर रहे हैं, तो वहीं शिव की नगरी काशी और उज्जैन में अलग ही छठा देखी जा रही है, हरिद्वार, प्रयाग समेत विभिन्न नदियों में सुबह से भक्त पवित्र स्नान कर रहे हैं फाल्गुन मास में पड़ने वाली शिवरात्रि हिन्दू परंपरा का एक बहुत बड़ा पर्व है, इसे फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है. माना जाता है इस दिन शिव जी का प्राकट्य हुआ था, इसके अलावा शिव जी का विवाह भी इस दिन माना जाता है, आज के दिन मंदिरों में लोग शिव लिंग का दूध से अभिषेक करते हैं महाशिवरात्रि पर आप बाबा का ध्यान और विशेष पूजा करके देवाधिदेव महादेव को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद ले सकते हैं।