देशभर में महाशिवरात्रि का पावन पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है, 8 मार्च को महाशिवरात्रि के अवसर सुबह से पवित्र नदियों में श्रद्धालुओं ने स्नान कर मंदिरों में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया, इस पवित्र मौके पर दुनियाभर में रंगारंग धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है महाशिवरात्रि पर प्रयागराज के विभिन्न इलाकों में शिव बारात का आयोजन किया गया।
महाशिवरात्रि का पावन पर्व फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था, इस रात शिवजी और माता पार्वती एक साथ भ्रमण पर निकलते हैं, कहा जाता है कि इस दिन भोलेनाथ धरती पर मौजूद सभी शिवलिंगों में विराजमान होते हैं, ऐसे में पार्वती-महादेव को प्रसन्न करने के लिए शिवरात्रि के दिन श्रद्धालु व्रत रखते हैं और विधि-विधान से पूजा करते हैं।