महेंद्र सिंह धोनी का अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास

महेंद्र सिंह धोनी का अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है, उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा है कि, ‘आप सभी के प्यार और समर्थन का शुक्रिया जो मुझे हमेशा हासिल हुआ, एमएस धोनी ने लिखा 7 बजकर 29 मिनट पर ये समझें कि मैं रिटायर हो गया हूं, माही टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास का ऐलान कर चुके थे, लेकिन अब धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, इससे एक दिन पहले ही वह यूएई में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के लिए चेन्नई सुपर किंग्स टीम से जुड़ने चेन्नई पहुंचे थे, BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को दिन में ही धोनी ने संन्यास की चिट्ठी लिख दी थी, माही क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान भी रह चुके हैं, पूर्व कप्तान धोनी के नाम कई बड़े कीर्तिमान भी दर्ज हैं, धोनी ने भारत को 2011 में फिर से विश्व विजेता भी बनाया था, इसके अलावा 2007 में धोनी की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने टी20 विश्वकप अपने नाम किया था, धोनी ने भारत के लिए आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले 2019 जुलाई में विश्वकप सेमीफाइनल में खेला था, साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले धोनी ने अब तक 90 टेस्ट मैच और 350 वनडे तथा 98 टी-20 मुकाबलों में धोनी ने भारतीय टीम का नेतृत्व किया, वह विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं, माही सबसे सफल भारतीय विकेटकीपर भी हैं, उन्होंने टेस्ट में 294, वनडे में 444 और टी-20 में 91 शिकार अपने नाम किए हैं, धोनी के रिटायरमेंट पर देश और दुनिया के कई दिग्गजों ने अपनी भावनाएं व्यक्त की है।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद इसे एक युग का अंत बताया है. वहीं धोनी के रिटायरमेंट के बाद सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त की है |

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *